इति—इस प्रकार; उक्त:—कहे जाने पर; अच्युतम्—अच्युत भगवान् कृष्ण द्वारा; आनम्य—झुक कर; गत:—चला गया; माहेश्वर:—शिव का; ज्वर:—ज्वर अस्त्र; बाण:—बाण; तु—लेकिन; रथम्—अपने रथ पर; आरूढ:—चढ़ कर; प्रागात्— आगे आया; योत्स्यन्—युद्ध करने के उद्देश्य से; जनार्दनम्—भगवान् कृष्ण से ।.
अनुवाद
ऐसा कहे जाने पर माहेश्वर-ज्वर ने अच्युत भगवान् को प्रणाम किया और चला गया। किन्तु तभी बाणासुर अपने रथ पर सवार होकर भगवान् कृष्ण से लडऩे के लिए प्रकट हुआ।
____________________________
All glories to saints and sages of the Supreme Lord
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे॥