श्री-शुक: उवाच—श्रीशुकदेव गोस्वामी ने कहा; अत्र—इस श्रीमद्भागवत में; सर्ग:—ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति का वर्णन; विसर्ग:—उप-सृष्टि का वर्णन; च—भी; स्थानम्—लोक; पोषणम्—संरक्षण; ऊतय:—सृष्टि की प्रेरणा; मन्वन्तर—मनुओं का परिवर्तन; ईश-अनुकथा:—ईश्वर का ज्ञान; निरोध:—भगवान् के धाम को वापस जाना; मुक्ति:—मुक्ति; आश्रय:—आधार ।.
अनुवाद
श्रीशुकदेव गोस्वामी ने कहा—इस श्रीमद्भागवत में दस विभाग हैं, जो ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति, उप-सृष्टि, लोकान्तर, भगवान् द्वारा पोषण, सृष्टि प्रेरणा, मनुओं के परिवर्तन, ईश्वर ज्ञान, अपने घर-भगवद्धाम गमन, मुक्ति तथा आश्रय से सम्बन्धित हैं।
शेयर करें
All glories to Srila Prabhupada. All glories to वैष्णव भक्त-वृंद Disclaimer: copyrights reserved to BBT India and BBT Intl.