सत्य युग की अवधि देवताओं के ४,८०० वर्ष के तुल्य है; त्रेतायुग की अवधि ३,६०० दैवी वर्षों के तुल्य, द्वापर युग की २,४०० वर्ष तथा कलियुग की अवधि १,२०० दैवी वर्षों के तुल्य है।
तात्पर्य
जैसाकि ऊपर कहा गया है देवताओं का एक वर्ष मनुष्यों के ३६० वर्षों के बराबर होता है। अत: सत्ययुग की अवधि ४,८००×३६०=१७,२८,००० वर्ष हुई। इसी तरह त्रेतायुग की अवधि ३६००×३६०=१२,९६,००० वर्ष, द्वापर युग की २,४००×३६०=८,६४,००० वर्ष तथा कलियुग की अवधि १,२००×३६०=४,३२,००० वर्ष है।
शेयर करें
All glories to Srila Prabhupada. All glories to वैष्णव भक्त-वृंद Disclaimer: copyrights reserved to BBT India and BBT Intl.