हत-अवशिष्टा:—मरने से बचे हुए; इतरे—अन्य; रण-अजिरात्—युद्धभूमि से; रक्ष:-गणा:—यक्ष गण; क्षत्रिय-वर्य—क्षत्रियों अथवा सैनिकों में श्रेष्ठ; सायकै:—बाणों से; प्राय:—प्राय:; विवृक्ण—खण्ड-खण्ड हुए; अवयवा:—शरीर के अंग; विदुद्रुवु:—भग गये; मृगेन्द्र—सिंह द्वारा; विक्रीडित—हार कर; यूथपा:—हाथी; इव—सदृश ।.
अनुवाद
जो यक्ष किसी प्रकार जीवित बच गए, उनके अंग-प्रत्यंग परम वीर ध्रुव महाराज के बाणों से कट कर खण्ड-खण्ड हो गये। वे युद्ध-भूमि छोड़ कर उसी तरह भागने लगे जैसे कि सिंह द्वारा पराजित होने पर हाथी भागते हैं।
शेयर करें
All glories to Srila Prabhupada. All glories to वैष्णव भक्त-वृंद Disclaimer: copyrights reserved to BBT India and BBT Intl.