तस्मै—उसको; जहार—भेंट दिया; धन-द:—देवताओं के कोषाध्यक्ष (कुबेर) ने; हैमम्—सोने का बना हुआ; वीर—हे विदुर; वर-आसनम्—राज-सिंहासन; वरुण:—वरुणदेव:; सलिल-स्रावम्—जल की फुहारें बरसाते हुए; आतपत्रम्—छाता; शशि प्रभम्—चन्द्रमा के समान प्रकाशयुक्त ।.
अनुवाद
ऋषि ने आगे कहा, हे विदुर, कुबेर ने महान् राजा पृथु को सुनहरा सिंहासन भेंट किया; वरुणदेव ने एक छाता प्रदान किया जिससे निरन्तर जल की फुहारें निकल रही थीं और जो चन्द्रमा के समान प्रकाशमान था।
____________________________
All glories to saints and sages of the Supreme Lord
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे॥