भगवान् की कटि का अधोभाग श्यामल रंग का है और पीताम्बर से ढका है। उसमें सुनहली, जरीदार करधनी है। उनके एक समान चरणकमल, पिंडलियाँ, जाँघें तथा घुटने अनुपम सुन्दर हैं। निस्सन्देह, भगवान् का सम्पूर्ण शरीर अत्यन्त सुडौल प्रतीत होता है।
तात्पर्य
श्रीमद्भागवत (६.३.२०) में जिन बारह महाजनों का उल्लेख है उनमें शिवजी भी एक हैं। ये हैं—स्वयम्भू, नारद, शम्भु, कुमार, कपिल, मनु, प्रह्लाद, जनक, भीष्म, बलि, वैयासकी या शुकदेव गोस्वामी तथा यमराज। शिव की पूजा करने वाले निर्विशेषवादियों को चाहिए
कि भगवान् के दिव्य सच्चिदानन्द विग्रह के विषय में जानें। यहाँ पर शिवजी अत्यन्त कृपा करके भगवान् के अंगों का वर्णन कर रहे हैं। अत: निर्विशेषवादियों का यह तर्क कि भगवान् का कोई स्वरूप नहीं होता, किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है।
____________________________
All glories to saints and sages of the Supreme Lord
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे॥