मैत्रेय:—मैत्रेय ने; उवाच—कहा; इति—इस प्रकार; दक्ष:—दक्ष; कवि:—चेतना के परिशुद्ध हो जाने पर; यज्ञम्—यज्ञ; भद्र— हे विदुर; रुद्र-अभिमर्शितम्—वीरभद्र द्वारा विध्वंसित; कीर्त्य-माने—महिमा का वर्णन किये जाने पर; हृषीकेशे—भगवान् विष्णु; सन्निन्ये—पुन: प्रारम्भ करने की व्यवस्था की; यज्ञ-भावने—यज्ञ का रक्षक ।.
अनुवाद
श्रीमैत्रेय ने कहा : वहाँ पर उपस्थित सबों के द्वारा विष्णु की स्तुति किये जाने पर दक्ष ने अन्त:करण शुद्ध हो जाने से पुन: यज्ञ प्रारम्भ किये जाने की व्यवस्था की, जिसे शिव के अनुचरों ने ध्वंस कर दिया था।
शेयर करें
All glories to Srila Prabhupada. All glories to वैष्णव भक्त-वृंद Disclaimer: copyrights reserved to BBT India and BBT Intl.