तस्या:—उसका; अनुदिनम्—दिनोंदिन; गर्भ:—गर्भ; शुक्ल-पक्षे—शुक्लपक्ष में (चन्द्रमा बढ़ता जाता है); इव—सदृश; उडुप:—चन्द्रमा; ववृधे—क्रमश: बढऩे लगा; शूरसेन-ईश—शूरसेन के राजा; तेजसा—वीर्य से; शनकै:—थोड़ा-थोड़ा करके, क्रमश:; नृप—हे राजा परीक्षित! ।.
अनुवाद
हे राजा परीक्षित! शूरसेन के राजा महाराज चित्रकेतु के वीर्य से कृतद्युति का गर्भ उसी प्रकार क्रमश: बढऩे लगा, जिस प्रकार शुक्ल पक्ष में चन्द्रमा बढ़ता जाता है।
____________________________
All glories to saints and sages of the Supreme Lord
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे॥