देवगुर्वच्युते भक्तिस्त्रिवर्गपरिपोषणम् ।
आस्तिक्यमुद्यमो नित्यं नैपुण्यं वैश्यलक्षणम् ॥ २३ ॥
शब्दार्थ
देव-गुरु-अच्युते—देवताओं, गुरु तथा भगवान् विष्णु में; भक्ति:—भक्तिभाव; त्रि-वर्ग—पवित्र जीवन के तीन सिद्धान्तों (धर्म, अर्थ तथा काम) का; परिपोषणम्—सम्पन्न होना; आस्तिक्यम्—शास्त्रों, गुरु तथा परमेश्वर में श्रद्धा; उद्यम:—सक्रिय; नित्यम्—निरन्तर, अनवरत; नैपुण्यम्—निपुणता; वैश्य-लक्षणम्—वैश्य के लक्षण ।.
अनुवाद
देवता, गुरु तथा भगवान् विष्णु के प्रति सदैव अनुरक्ति, धर्म, अर्थ तथा काम में प्रयत्नशीलता; गुरु तथा शास्त्र के शब्द में विश्वास; तथा धनार्जन में निपुणता सहित प्रयत्नशील होना—ये वैश्य के लक्षण हैं।
शेयर करें
All glories to Srila Prabhupada. All glories to वैष्णव भक्त-वृंद Disclaimer: copyrights reserved to BBT India and BBT Intl.