स एव वर्णाश्रमिभि: क्रतुभिर्भूरिदक्षिणै: ।
इज्यमानो हविर्भागानग्रहीत् स्वेन तेजसा ॥ १५ ॥
शब्दार्थ
स:—वह (हिरण्यकशिपु); एव—निस्सन्देह; वर्ण-आश्रमिभि:—चारों वर्णों तथा चारों आश्रमों के विधि-विधानों को कड़ाई से पालने वाले व्यक्तियों द्वारा; क्रतुभि:—अनुष्ठानों द्वारा; भूरि—प्रचुर; दक्षिणै:—दक्षिणा से; इज्यमान:—पूजित होकर; हवि: भागान्—आहुति का अंश; अग्रहीत्—छीन लेता; स्वेन—अपने; तेजसा—तेज से ।.
अनुवाद
वर्णाश्रम धर्म का पालन करने वाले पुरुष बड़ी-बड़ी दक्षिणा वाले यज्ञ करके उसकी पूजा करते, तो वह यज्ञों की आहुतियाँ देवताओं को न देकर स्वयं ले लेता था।
____________________________
All glories to saints and sages of the Supreme Lord
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे॥