सुकन्या नाम तस्यासीत् कन्या कमललोचना ।
तया सार्धं वनगतो ह्यगमच्च्यवनाश्रमम् ॥ २ ॥
शब्दार्थ
सुकन्या—सुकन्या; नाम—नामक; तस्य—उसकी (शर्याति की); आसीत्—थी; कन्या—पुत्री; कमल-लोचना—कमल जैसे नेत्रों वाली; तया सार्धम्—उसके साथ; वन-गत:—जंगल में गया हुआ; हि—निस्सन्देह; अगमत्—वह गया; च्यवन-आश्रमम्—च्यवन मुनि के आश्रम में ।.
अनुवाद
शर्याति के सुकन्या नामक एक सुन्दर कमलनेत्री कन्या थी जिसके साथ वे जंगल में च्यवन मुनि के आश्रम को देखने गये।
____________________________
All glories to saints and sages of the Supreme Lord
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे॥