|
श्लोक |
सुकन्या प्राह पितरं भीता किञ्चित् कृतं मया ।
द्वे ज्योतिषी अजानन्त्या निर्भिन्ने कण्टकेन वै ॥ ७ ॥ |
|
शब्दार्थ |
सुकन्या—सुकन्या ने; प्राह—कहा; पितरम्—अपने पिता से; भीता—डरी हई; किञ्चित्—कुछ; कृतम्—किया गया है; मया—मेरे द्वारा; द्वे—दो; ज्योतिषी—चमकती वस्तुएँ; अजानन्त्या—अज्ञान के कारण; निर्भिन्ने—छेद दी गईं; कण्टकेन—काँटे से; वै— निस्सन्देह ।. |
|
अनुवाद |
|
अत्यन्त भयभीत सुकन्या ने अपने पिता से कहा : मैंने कुछ गलती की है क्योंकि मैंने अज्ञानवश इन दो चमकीली वस्तुओं को काँटे से छेद दिया है। |
|
|
____________________________ |