तत:—सर्वकाम से; सुदास:—सुदास उत्पन्न हुआ; तत्-पुत्र:—सुदास का पुत्र; दमयन्ती-पति:—दमयन्ती का पति; नृप:—राजा बना; आहु:—कहा जाता है; मित्रसहम्—मित्रसह; यम् वै—भी; कल्माषाङ्घ्रिम्—कल्माषपाद से; उत—ज्ञात; क्वचित्—कभी; वसिष्ठ शापात्—वसिष्ठ के शाप से; रक्ष:—मनुष्यभक्षक; अभूत्—बना; अनपत्य:—सन्तानहीन; स्व-कर्मणा—अपने पापपूर्ण कर्म से ।.
अनुवाद
सर्वकाम के एक सुदास नामक पुत्र हुआ जिसका पुत्र सौदास कहलाया जो दमयन्ती का पति था। कभी-कभी सौदास मित्रसह या कल्माषपाद के नाम से जाना जाता है। अपने ही दुष्कर्मों के कारण मित्रसह नि:सन्तान था और उसे वसिष्ठ द्वारा राक्षस बनने का शाप मिला।
____________________________
All glories to saints and sages of the Supreme Lord
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे॥